22 नवम्बर को जिले में होंगे आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री

Bhaskar News Agency

Nov 21,2019

फर्रुखाबाद मोहम्मदाबाद जनपद में 22 नवम्बर को प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री पंहुचेंगे वह एक विवाह समारोह में शामिल होंगे जिला प्रशासन को उनके आने का कार्यक्रम भी मिल गया है
आबकारी एवं मध् निषेध के कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री आगामी 22 नवम्बर को जिले में होंगे उनके आने की सूचना से समर्थकों को ख़ुशी की लहर है मंत्री के प्राप्त कार्यक्रम अनुसार शुक्रवार को मंत्री पडुआ रोड भोगांव मैनपुरी से 12:45 पर कार के द्वारा निकलेगें जिसके बाद मोहम्मदाबाद के मदनपुर गाँव में अन्नू बैस मंडल अध्यक्ष नवीगंज के घर उनके भतीजे की शादी में पांच बजे शाम को शामिल होंगे यंहा उनका आधा घंटे रुकने का कार्यक्रम है