Bhaskar News Agency
Nov 15, 2019
हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक) हरदोई मेला महोत्सव के आयोजक रवि कुमार गुप्ता ने महेंद्र प्लाजा में प्रेस वार्ता कर बताया कि G10 इवेंट्स ग्रुप के तत्वाधान में हरदोई महोत्सव की तरह तीसरा हरदोई मेला महोत्सव का शुभारम्भ 20दिसम्बर2019 से 29दिसम्बर 2019 तक होगा।इस महोत्सव में क्रिकेट,बैडमिंटन,रंगोली,मेहदी,कलश सज्जा,स्कूल डांस कंप्टीशन, ड्राइंग,राइटिंग,क्राफ्ट,डांस,सिगिंग,बेस्ट्स कपल, बेस्ट फैमली,मिस एंड मिस्टर हरदोई ,किड्स रैम्प शो,डॉग शो,हरदोई टेलेंट शो,साथ ही विराट कवि सम्मेलन, व सेलिब्रिटी म्यूजिकल नाईट का आयोजन किया जायेगा मिस एंड मिस्टर हरदोई के विजेताओं को लखनऊ से गोवा तक एयर टिकट प्राइज में दिया जायेगा श्री रवि ने बताया कि बेस्ट कपल,बेस्ट फैमली को भी पुरुस्कार दिया जायेगा उन्होंने बताया कि शहर के नुमाइश मैदान में आयोजित होने वाले हरदोई मेला में सभी आगंतुको को फ्री मेडिकल जांच इंडियन मेडिकल एसोसियन व लायन क्लब हरदोई विशाल की तरफ से की जाएगी।हरदोई मेला महोत्सव में होने वाली सिंगिंग और डांसिंग प्रतियोगता के प्रतिभागिओ के चयन के लिये पहला ऑडिशन 16व 17 नवंबर को PR LAKE VIEW होटल में दूसरा ऑडिशन 30 नवंबर व 1दिसम्बर को होटल महेंद्र प्लाजा में आयोजित होगा।
प्रेस वार्ता में अखिलेश गुप्ता ,कुल्दीप दुवेदी, दीपक कपूर,राहुल चौहान,अशुनि गुप्ता,आयूषी रस्तोगी,विशाल सिंह,शेखर पांडेय ,अमित वर्मा,कृष्णकांत,गोपाल मिस्र,हर्षित शुक्ल ,मनीष जी,पूनम तिवारी, अभय शाह,साच्छी वर्मा,आयूषी अस्थाना,अभिषेक गुप्ता,मोहित त्रिपाठी,सफी खान,सलमान गुप्ता,शेखर पांडेय, विशाल सिंह,मुक्ता सिंह,सोनाली गुप्ता,पूर्णमा सिंह आदि प्रेस वार्ता में मौजूद रहे।