15 जिलों में बाढ़ का कहर : पुनपुन में उफान, बांध टूटा, व पटना-गया लाइन की ट्रेनें रोकीं

Bhaskar News Agency

Oct 04, 2019

पटना- बिहार के 15 जिलों में बाढ़ की स्थिति बरकरार है। सुकून इस बात का है कि गंगा का जलस्तर बक्सर से लेकर पटना के गांधीघाट तक घट रहा है। लेकिन, राज्य की प्रमुख नदियों में सबसे खतरनाक स्थिति पुनपुन की बनी हुई है।

गुरुवार काे पुनपुन का रिंग बांध कई जगहाें पर टूट गया। इसके कारण पानी तेजी से पटना के सुरक्षा बांध की ओर पहुंच रहा है। इससे बांध पर भी दबाव बढ़ गया है। पटना-गया रेल लाइन तक भी पानी पहुंच गया है। रेल लाइन पर खतरे काे देखते हुए इस रूट पर ट्रेनें राेक दी गई हैं। गुरुवार को पुनपुन 11 सेमी बढ़ी और श्रीपालपुर में यह खतरे के निशान से 3 मीटर ऊपर बह रही थी। इसके जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है।

इधर, गांधीघाट से भागलपुर तक गंगा का जलस्तर लाल निशान से अभी भी ऊपर है, लेकिन उतार पर है। बक्सर में बीते 72 घंटों में गंगा के डिस्चार्ज में 2 लाख क्यूसेक कमी आई है। फिर भी डाउनस्ट्रीम में पानी घटने की गति काफी धीमी है। अपस्ट्रीम में इलाहाबाद से लेकर वाराणसी तक गंगा एक बार फिर बाढ़ पर है। यह संकेत है कि नदी में अगले दो-तीन दिनों में पानी फिर बढ़ेगा लेकिन उस ऊंचाई तक नहीं पहुंचेगा जितना वह अब तक पहुंच चुका है।