Bhaskar News Agency
Nov 29, 2019
सुलतानपुर(शिव पांडेय) पुलिस कप्तान हिमांशु कुमार के निर्देश में अपराध रोकथाम व अपराधियो की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नाबालिग से दुराचार करने वाला आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करने मे सफलता पायी है। बीते 24 नवम्बर को मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में पांच साल की नाबालिग बालिका से रिश्तेदार ने दुराचार किया था। नाबालिग से दुराचार की सूचना से इलाके में हडकंप मचा था। रिश्तों को कलांकित कर रिश्तेदार ने ही दुराचार की घटना की थी।थानाध्यक्ष रतन शर्मा व स्वाट टीम प्रभारी अजय प्रताप सिंह ने बलात्कारी को गिरफ्तार करने मे सफलता पायी है। मुकदमा संख्या 399/19 धारा 376बी व 5/6 पास्को एक्ट के फरार अभियुक्त अवधेश यादव पुत्र रामजनम यादव निवासी सियराभारी थाना जयसिंहपुर को गिरफ्तार किया गया है। बीते 24 नवम्बर को हुई इस वारदात के बाद लगातार गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष रतन शर्मा जुटे थे।,पुलिस व स्वाट टीम की सयुक्त टीम ने मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के दियरा चौराहा बगिया मोड़ से युवक को गिरफ्तार,किया है।गिरफ्तार अभियुक्त से घटना के समय मे उपयोग कपड़े व 1 जियो का मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है।