Bhaskar News Agency
Nov 11, 2019
हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक)सयोंजक सांस्कृतिक महोत्सव समिति उमेश अग्रवाल ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देशन एवं हरदोई क्लब के तत्वाधान में 12 से 14 नवम्बर 2019 तक घंटाघर में तीन दिवसीय शरदोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
उन्होने बताया है कि 12 नवम्बर को सायं 4 बजे से केवल क्लब एवं उनके परिवार के सदस्यों की मेंहदी प्रतियोगिता, कलश प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, 13 नवम्बर को सायं 6 से 6.30 बजे दो वर्गो में फैसी ड्रेस प्रतियोगिता, 6.30 से 7 बजे तक पंजाबी लोक नृत्य, 7 बजे उदीयमान नर्तको एवं गायको द्वारा नृत्य एवं गायन प्रस्तुति होगी और रात्रि 8 बजे भोज प्रारम्भ होगा तथा 14 नवम्बर 2019 को पूर्वान्ह 11 बजे से बच्चों द्वारा खाने-पीने एवं मनोरंजन के स्टाल लगाकर बिक्री की जायेगा और सांय 4 बजे से पुरस्कार वितरण तथा समापन जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा!