11 से 20 दिसम्बर तक बाल श्रमिकों का चिन्हांकन विशेष अभियान चलाकर किया जायेगा:- जिलाधिकारी

Bhaskar News Agency

Dec 10, 2019

हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक)जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अवगत कराया है कि 11 से 20 दिसम्बर 2019 तक जनपद में बाल श्रमिकों का चिन्हांकन विशेष अभियान चलाकर किया जायेगा और इसके लिए उप जिलाधिकारियों के साथ अन्य अधिकारियों को नामित किया गया है। उन्होने बताया कि 11 दिसम्बर को हरदोई सदर में व 16 दिसम्बर को रेलवेगंज में उप जिलाधिकारी सदर, खण्ड विकास अधिकारी सुरसा, नायब तहसीलदार सदर, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी सद तथा श्रम प्रवर्तन अधिकारी बाल श्रमिकों का चिन्हाकंन करेगें। 13 दिसम्बर को तहसील सण्डीला से कछौना क्षेत्र एवं 17 दिसम्बर को अतरौली से बेनीगंज क्षेत्र में उप जिलाधिकारी सण्डीला, खण्ड विकास अधिकारी सण्डीला, नायब तहसीलदार सण्डीला, खण्ड शिक्षाधिकारी तथा श्रम प्रवर्तन अधिकारी सण्डीला, बिलग्राम, माधौगंज व मल्लावां क्षेत्र में 12 दिसम्बर को उप जिलाधिकारी बिलग्राम, बीडीओ, नायब तहसीलदार, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा श्रम प्रवर्तन अधिकारी बिलग्राम, शाहाबाद व पिहानी में 19 दिसम्बर को उप जिलाधिकारी शाहाबाद, बीडीओ, नायब तहसीलदार, सहायक खण्ड शिक्षाधिकारी तथा श्रम प्रवर्तन अधिकारी शाहाबाद तथा तहसील सवायजपुर में 20 दिसम्बर 2019 को उप जिलाधिकारी सवायजपुर, बीडीओ, नायब तहसीलदार, सहायक खण्ड शिक्षाधिकारी सवायजपुर तथा श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा बाल श्रमिकों का चिन्हांकन करेगें। श्री खरे ने कहा है कि उपरोक्त अवधि में श्रम प्रवर्तन अधिकारी हरदोई, बिलग्राम, शाहाबाद, सण्डीला व सवायजपुर संयुक्त रूप से बाल श्रमिकों का चिन्हांकन करने हेतु संबंधित तहसील से पुलिस बल का सहयोग प्राप्त करके कृत कार्यवाही करके कृत कार्यवाही से उन्हें भी अवगत करायेगें।