Bhaskar News Agency
Dec 10, 2019
सुल्तानपुर (ए रहमान) 11वी शरीफ के मौके पर पैगा पुर में जश्ने गौशुल वरा का प्रोग्राम हुआ सुलतानपुर के पैगा पुर में जश्ने गौशुल वरा का प्रोग्राम रक्खा गया जिसमें कई अंजुमनों ने हिस्सा लिया और गौसे आजम की शान में मन कबत वा करामात पेश की गई इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पीस पार्टी के सुल्तानपुर के जिला अध्यक्ष एडवोकेट आरिफ हाशमी और छेत्र के तमाम गढ़ मान्य मौजूद थे प्रोग्राम के अंत मे लंगरे आम का भी इंतजाम किया गया जिसके बाद आई हुई अंजुमनों को ईनाम से नवाजा गया !