10 दिसम्बर तक गोवंशों के सर्दी से बचाव के लिए तिरपाल आदि की व्यवस्था हर-हाल में करायेंः-डीएम

Bhaskar News Agency

Nov 03, 2019

हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक)सण्डीला सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद जिलाधिकारी पुलकित खरे ने ब्लाक कछौना के ग्राम समसपुर में संचालित अस्थाई पशु आश्रय का निरीक्षण किया तथा वहां उपस्थित प्रधान पति अमजद खान, सचिव धर्मवीर गौतम तथा पशु चिकित्साधिकारी डा0 रमेश यादव को निर्देश दिये कि गोवंशों के लिए भूरे के साथ हरे चारे की व्यवस्था करायें तथा गोबर की खाद बनाने के लिए प्लाट लगाना सुनिश्चित करें और 10 दिसम्बर 2019 तक गोवंशों के सर्दी से बचाव के लिए तिरपाल आदि की व्यवस्था हर-हाल में करायें। उन्होने कहा कि 10 दिसम्बर के बाद अगर किसी पशु आश्रय स्थल पर गोवंशों के लिए सर्दी से बचाव की व्यवस्था नहीं मिली तो संबंधित ग्राम प्रधान एवं सचिव के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान पशु आश्रय स्थल पर 123 गोवंश मिले, इसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने संबंधित लोगों को निर्देश दिये नये आने वाले गोवंशों एवं ग्रामीणों को गोद दिये गये गोवंशों की टैग की संख्या रजिस्टर पर अवश्य अंकित करें तथा गोवंशों की देखभाल में लगें कर्मचारियों का भुगतान भी समय से करायें।
जिलाधिकारी के निर्देश पर ब्लाक सण्डीला के ग्राम जलालपुर पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण जिला विकास अधिकारी, किनौटी का डीडीडीएलडीए, उमरताली का बीडब्लूओ, मीतो का डीएसओ, ब्लाक बेंदर के ग्राम बेहन्दरकला का निरीक्षण डीआईओएस, जरहा का सीओ चकबंदी ने, ब्लाक कछौना के ग्राम खजोहरना का डीसीओ, कटियामऊ का डीडी कृषि, उत्तरगइया का सीडीओ, गौसगंज का अधि0 अभियंता पीडब्लूडी, कहली का डीपीओ, ब्लाक भरावन के ग्राम बहुती का एलडीएम, पवाया का डीओ, अतरौली का अधि0अभि0 जल निगम, ब्लाक कोथावां के ग्राम थानगांव का डीसी एनआरएलएम, उमरारी का एडीसीओ, ममरेजपुर का डीपीओ, हरैया का डीसी मनरेगा, गौरी कोथावां का एसओसी, जनिगांव का डीएचओ तथा मझिगवां पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण एसडब्लूओ द्वारा किया गया।