Bhaskar News Agency
Dec 10, 2019
हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक)कलेक्टेªट सभागार में आयोजित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की अर्हता तिथि 01.01.2020 के आधार पर 16 दिसम्बर 2019 को जनपद के सभी मतदेय स्थलों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों पर निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन किया जायेगा और 16 दिसम्बर 2019 से 15 जनवरी 2020 तक बूथ लेबिल अधिकारी द्वारा घर-घर सर्वे कर 01 जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने की कार्यवाही की जायेगी और 27 जनवरी 2020 तक दावे आपत्तियों का निस्ताण, 04 फरवरी 2020 तक पूरक सूचियों को तैयार कर 07 फरवरी को निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि 16 दिसम्बर 2019 को जिला मुख्यालय के किसी महाविद्यालय में तथा सभी तहसीलों के किसी महाविद्यालयमें मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जोयगा, जिसमें जनपद के समस्त राजनैतिक दलों का सहयोग की आपेक्षा की जाती है। उन्होने कहा कि सभी मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों को मतदेय स्थल एव ंबीएलओ की सूची उपलब्ध करायी जा रही है, इसलिए आयोग के निर्देशानुसार अपने बीएलए की नियुक्ति कर लें तथा इसकी सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दें।
बैठक में भाजपा के जिला महामंत्री राजेश अग्निहोत्री, सपा जिलाध्यक्ष सराफत अली, जिला महा सचिव संतराम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशीष सिंह, बीएसपी जिलाध्यक्ष राजपाल गौतमम, सीपीआई जिलाध्यक्ष यदुनाथ सिंह, नगर मजिस्टेªट गजेन्द्र कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम आदि उपस्थित रहे।