भास्कर न्यूज़ एजेंसी
1 अक्टूबर 2022
03 व 04 अक्टूबर के मध्य ई-पास मशीन के माध्यम से जून माह के छूटे 15584 कार्डधारकों को तेल,नमक चना का होगा निःशुल्क वितरण
हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक) जिला पूर्तिअधिकारी कमल नयन ने बताया है कि माह जून, 2022 में नैफेड द्वारा आपूर्तित वस्तुओं तेल, नमक व चना के निःशुल्क वितरण से छूटे हुए 15,584 लाभार्थियों को 03 व 04 अक्टूबर 2022 के मध्य ई-पास मशीन के माध्यम से निःशुल्क नैफेड द्वारा आपूर्तित वस्तुओं तेल, नमक व चना का वितरण ( प्रति कार्ड 01 कि०ग्रा० चना, नमक व 01 ली0 तेल) प्रातः 06.00 बजे से सायं 09.00 बजे के मध्य किया जायेगा ।
उन्होंने बताया है कि वितरण के दौरान ओ०टी०पी० के मध्यम से भी अवशेष उपभोक्ताओं को उपरोक्त वस्तुओं का वितरण कराया जायेगा। साथ ही पोर्टेबिलिटी की सुविधा के माध्यम से भी अवशेष वस्तुओं का वितरण कराया जायेगा । नैफेड वस्तुओं के वितरण की पारदर्शिता एवं सुनिश्चितता करने हेतु अवशेष नैफेड वस्तुओं का निःशुल्क वितरण, जिलाधिकारी महोदय द्वारा नामित नोडल अधिकारी/पर्यवेक्षणीय अधिकारी की उपस्थिति में 03 अक्टूबर 2022 से 04 अक्टूबर 2022 के मध्य ई-पास मशीन द्वारा कराया जायेगा।