Bhaskar News Agency
March 21, 2020
विमलेश मिश्रा ब्यूरो चीफ भास्कर न्यूज एजेंसी सीतापुर पूरा देश कोरोना वायरस के भय से भयभीत है यहां तक कि हमारे देश की सरकार भी इसको समाप्त करना चाहती है इसीलिए मंदिर मस्जिद बाजार कालेज ऑफिस सब बंद है भीड़ भाड़ में रुकने के लिए सरकार रोक भी लगा रही हैं फिर भी बिजली विभाग वाले घर-घर जाकर मीटर चेक कर रहे हैं 5050 लोगों की भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं यह मामला ग्राम बिठौली के चौराहे का है बिजली विभाग वाले इस भयंकर महामारी को बढ़ावा दे रहे हैं।
कोरोना महामारी को लेकर आर पी राज भाजपा युवा मोर्चा के मण्डल उपाध्यक्ष सेउता ने बचाव को तथा साफ़ सफाई के टिप्स दिए साथ में साथियों सहित लोगों से संवाद के रूप में कोरोना से बचाव को लेकर सरकार के जनता कर्फ्यू में सहयोग की अपील किया साथ में भाजपा बूथ अध्यक्ष भिठौली श्रवण शुक्ला तथा ग्रामीण प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।