Bhaskar News Agency
March 01, 2020
गोंडा (एस के तिवारी व्यूरो चीफ) मसकनवा गौराचौकी मार्ग पर भोपतपुर बाजार के पास बना पुलिया दुर्घटना का दावत दे रहा है।
योगी सरकार के मंसूबे पर पानी फेर रहा है ठेकेदार,जिम्मेदार मौन मसकनवा गौराचौकी मार्ग पर भोपतपुर बाजार के पास बना पुलिया दुर्घटना का दावत दे रहा है। सड़क चौड़ीकरण तो हुआ लेकिन पूर्व में बने पुलिया को न तोड़कर उसी पर ही दोबारा ठेकेदार द्वारा निर्माण करा दिया गया है जिससे आये दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है। स्थानीय लोगो ने शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। जब इस संबंध में एक्सईएन देवेंद्र मणि से बात करने की कोशिश की गई तो मोबाइल नेटवर्क क्षेत्र से बाहर रहा।