खुले आम डाक्टर द्वारा लिखी जा रही कमीशन की दवायें

Bhaskar News Agency

Feb 29, 2020

शिव पांडेय सुलतानपुर। जनपद अन्तर्गत जिला पुरुष चिकित्सालय में तैनात आई सर्जन डाक्टर जय गोविन्द का मनमानी रवैया जारी है। शासन प्रशासन की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए वह मनमाने तरीके से बाहर फुटपाथ पर खुले मेडिकल स्टोरों से दवायें लेने के लिए चिकित्सालय के सरकारी पर्चे पर बेखौफ दवायें लिख रहे है।जिनके ऊपर कभी कार्यवाही न होना!चिकित्सालय प्रशासन की सरपरस्ती की पोल खोल रहा है।हैरत तो इस बात की है।कि यदि चिकित्सालय प्रशासन की सरपरस्ती नहीं है तो इन कमीशन खोर डाक्टरों के कृत कार्य से सम्बन्धित खबरें सोशल मीडिया/ समाचार पत्र में प्रकाशित होने के बावजूद भी कार्यवाही क्यों नहीं होती है।आखिर ऐसा क्यों?जहाँ एक ओर पीएम मोदी और दूसरे ओर सीएम योगी मरीजहित में योजनाएं संचालित कर बड़े बड़े वादे कर रहे हैं।वही दूसरी ओर चिकित्सालय प्रशासन द्वारा अपने मातहतों को इस तर्ज पर खुली छूट दी गयी है।कि लूटो!लाओ!दो की भूमिका!जिसके चलते बेखौफ़ डाक्टरों द्वारा सरकारी पर्चे पर आये दिन खुलेआम फुटपाथ के मेडिकल स्टोर से दवायें लेने के लिए लिखा जाता है।और जब मरीज मेडिकल स्टोर पर जाकर दवा की खरीददारी करता है।तो सम्बंधित डाक्टर और चिकित्सालय प्रशासन का कमीशन उनके बगलें पर पहुँच जाता है।जो एक परम्परा सी बन गयी है।जिसका जीताजागता उदाहरण फोटो में देखा जा सकता हैं।