कोराना के कहर से ऐतिहातन बंद कराए गए भगवान शंकर के पुठरी मंदिर के दरवाजे

Bhaskar News Agency

March 21, 2020

फर्रुखाबाद(संजीव कश्यप)- जिलाधिकारी ने कोराना वायरस के चलते निरस्त करवा दिया 13 दिवसीय पुठरी शिव मंदिर का मेला यहां मेले में लाखों भक्तों की भीड़ इकट्ठी होती है प्रसिद्ध भगवान शंकर के पुठरी मेले का आयोजन हर वर्ष होता है मेले में कई प्रदेशों से हजारों की संख्या में लोग आते हैं मेले का आयोजन रद्द होने से हजारों रुपए खर्च कर पुठरी मंदिर आए दुकानदारों के चेहरे पर मायूसी छाई है 21 मार्च से 1 अप्रैल तक मेले की परमिशन थी जिलाधिकारी ने ऐतिहातन कदम उठाए कोराना वायरस को लेकर जिलाधिकारी बेहद सतर्क है