Bhaskar News Agency
Nov 06, 2019
- निर्भया व उन्नाव की घटना पर भी ऐसे निर्णय की अपेक्षा
सुलतानपुर(शिव पांडेय) सप्ताह भर पूर्व हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और उसकी निर्मम हत्या के मामले में तेलंगाना पुलिस ने शुक्रवार की भोर सभी चारों आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया है। रिपोर्टों में कहा गया है कि पुलिस क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए आरोपियों को मौका-ए-वारदात (नेशनल हाइवे-44) पर ले गई थी। लेकिन मौके का फायदा उठाते हुए वे फरार होने लगे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में फायरिंग की जिसमें सभी आरोपी मारे गए। जिसके बाद से पूरे देश से लोग सोसल साइटों फेसबुक, ट्वीटर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जिसमें पक्ष व विपक्ष के नेता के साथ ही सेलिब्रिटी भी शामिल है। सर्किल एप की टीम ने पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई व महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर बरौंसा स्थित सीता देवी गर्ल्स महाविद्यालय की छात्राओं से बातचीत कर उनकी प्रतिक्रियाएं जानी। बातचीत के दौरान छात्राओं ने पुलिस द्वारा लिए गए निर्णय की सरहाना की। साथ ही उन्होंने उन्नाव व दिल्ली के निर्भया कांड को लेकर भी चर्चा की। छात्राओं ने सरकार से एक स्वर में ऐसी घटनाओं के मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की।