हैदराबाद एनकाउंटर: सुप्रीम कोर्ट में पुलिस के खिलाफ याचिका दायर, गाइडलाइन नहीं मानने का आरोप

Bhaskar News Agency

Nov 08, 2019

हैदराबाद (संजीव कुमार)-हैदराबाद गैंगरेप पीड़िता के आरोपियों के एनकाउंटर मामले में पुलिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका में मांग की गई है कि एनकाउंटर में शामिल सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए. पूरे मामले की जांच की जाए साथ ही पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. सुप्रीम कोर्ट के वकील जीएस मणि और प्रदीप कुमार यादव ने अपनी याचिका में कहा है कि साल 2014 में दिए गए सुप्रीम कोर्ट के गाइड लाइन को नजरअंदाज किया गया है.
हैदराबाद एनकाउंटर मामले में तेलंगाना हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है. कोर्ट ने सोमवार रात 8 बजे तक शवों को सुरक्षित रखने का आदेश दिया है. कोर्ट एनकाउंटर के खिलाफ अर्जी पर सोमवार की सुबह 10:30 बजे सुनवाई करेगा. मामले के लिए मानवाधिकार आयोग की टीम भी शनिवार को हैदराबाद जाएगी.