Bhaskar News Agency
Sep 02, 2019
पलवल- हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस में रहेंगे या नहीं इसका फैसला 36 सदस्यों की कमेटी 3 सितंबर को दिल्ली में फैसला लेगी। दिल्ली के विट्ठल भाई पटेल हाउस में कमेटी की बैठक होगी, जिसमें आगे की रुप रेखा तैयार की जाएगी। सूत्रों के अनुसार जानकारी यह मिल रही है कि इस बैठक में फैसला नहीं होगा, इसके बाद होने वाली बैठक में कोई निर्णय हो सकता है।
बता दें कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीती 18 अगस्त को रोहतक में महापरिवर्तन रैली कर कांग्रेस आलाकमान पर दबाव डालने का पूरा प्रयास किया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस भटक चुकी है, मैं खुद को अतीत से मुक्त करता हूं। हुड्डा ने 36 सदस्यों की एक कमेटी बनाई थी, जिसे यह तय करने का काम दिया था कि हुड्डा कांग्रेस में रहेंगे या नहीं। हुड्डा ने यह कदम कांग्रेस आला कमान पर दबाव बनाने के लिए किया था।
इसके बाद पिछले सप्ताह भूपेंद्र हुड्डा ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। सूत्रों का कहना है कि सोनिया ने तंवर को प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाने से मना कर दिया। वहीं हुड्डा के कांग्रेस पर दिए बयान पर भी नाराजगी जताई थी।