Bhaskar News Agency
Nov 08, 2019
- पखरौली व दुर्गापुर रोड पर भी लगा रहा जाम
- अनुरक्षण कार्य के चलते दिन भर बंद रहा आवागमन।
सुलतानपुर(शिव पांडेय) लखनऊ वाराणसी रोड पर हनुमानगंज स्थित हाईवे की रेलवे क्रासिंग पर रविवार को दस घंटे के मेगा ब्लाक के चलते आवागमन पूरी तरह से बंद रहा। वैकल्पिक मार्गों से आवागमन करने वाले वाहन व राहगीर दिन भर आगे की राह चलने को जूझते रहे। प्रशासन वाहनो को गंतव्य तक जाने की व्यवस्था के स्थान पर खानापूरी करता रहा।
लखनऊ वाराणसी रेलवे रूट के पखरौली रेलवे स्टेशन पर हनुमानगंज रेलवे क्रासिंग गेट संख्या 69बी पर रविवार को मेगा ब्लाक के चलते सुबह आठ बजे से शाम छः बजे तक आवागमन पूरी तरह बंद रहा। रेलवे ट्रैक पर वार्षिक अनुरक्षण कार्य को लेकर दिन भर पचासों रेलकर्मी व इंजीनियर काम मे लगे रहे। उत्तर रेलवे के सहायक मंडल अभियंता द्वितीय रोहित कुमार की देख रेख मे सुबह आठ बजे से ही रेलवे गेट को बंद कर अप लाइन पर अनुरक्षण कार्य की शुरुआत हुई जिसके बाद हाईवे पर आवागमन रोक दिया गया। हाईवे के दोमुहा चौराहे से पखरौली लोलेपुर अयोध्या बाईपास तथा प्रयागराज हाईवे पर दुर्गापुर लंभुआ रोड पर रूट डायवर्जन कर पुलिस व प्रशाशन द्वारा यातायात की व्यवस्था की गयी। दोपहर बाद रोड से पुलिस गायब हो गयी तो लोग दोनो तरफ से रेलवे क्रासिग तक पहुच वापस लौटने या फिर गांव के रास्तो से आगे बढते हुऐ देखे गये। हनुमानगंज बाजार से पखरौली गांव व शंभूगंज रोड पर छोटे वाहन दिन भर आवागमन करते रहे । गैर प्रांत से आऐ यात्री व बाहर जिलों व प्रदेश के वाहन चालकों को इस मेगा ब्लाक से खासी परेशानी हुई जो पूछते व भटकते हुऐ देखे गये।