Bhaskar News Agency
Nov 28, 2019
- शिकायत के बावजूद प्रशासन खामोश।
सुल्तानपुर (शिव पांडेय) लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों किनारों पर स्थित फुटपाथ पर दुकानदारों द्वारा अवैध अतिक्रमण करने से यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। जिससे हमेशा बाजारों में जाम की समस्या बनी रहती है। शिकायत के बावजूद स्थानीय प्रशासन कोई भी कारवाई करने से कतरा रहा है।
लंभुआ तहसील मुख्यालय की बाजार में स्थित फुटपाथ पर दुकानदारों का अवैध अतिक्रमण बरकरार है। पूरे बाजार में हर जगह अतिक्रमण से फुटपाथ खाली नहीं है। अतिक्रमण के चलते चाहे बड़े वाहन हों या छोटे वाहन तथा मोटर साइकिल साइकिल सवार वह पैदल चलने वाले सबको सड़क से ही गुजरना पड़ता है। जिससे हमेशा जाम की स्थित बनी रहती है। बाहर से आने-जाने वाले वाहन भी हनुमानगंज, कामतागंज, भदैंया, चांदा, लंभुआ में लगे जाम में फ॔स जाते हैं। पहले तो कभी कभी अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का डंडा चलता भी था, लेकिन इस समय काफी दिनों से प्रशासन खामोश है। जिससे फुटपाथ पर अतिक्रमण और बढ़ता चला जा रहा है। क्षेत्रवासियों ने शीघ्र फुटपाथ पर हुए अतिक्रमण को हटवाने के लिए स्थानीय प्रशासन से मांग की है।