Bhaskar News Agency
Nov 20, 2019
सुल्तानपुर (शिव पांडेय ) डिप्टी सीएम केशव बोले जो छात्र टॉप करेगा उसके घर तक डामर होगी रोड, शहर के राम नरेश त्रिपाठी सभागार में किये करीब 115 करोड़ से अधिक सड़को का लोकार्पण व शिलान्यास।जब विधायक सूर्य भान सिंह कहे कि सपा सरकार से विकास कराने में आगे है तो सपा विधायक अबरार अहमद मुस्कराने लगे।उप मुख्यमंत्री ने आज 150 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया है।उन्होने कहा पूरे प्रदेश की सभी हाईवे से 5 किलोमीटर अंदर तक के सभी 250 लोगो की आबादी के गांवों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। गावँ की वह सड़क जिनकी 25 सालो से रिपेयरिंग नही हुई थी उनको चिन्हित करके गड्ढा मुक्ति किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के उन सभी हाई स्कूल और इंटर स्कूलों को सड़को से जोड़ा जाएगा जिनके बच्चे टॉप 20 में शामिल होंगे।1433 करोड़ की लागत से बहुत से कार्य किये गए है।पूर्व मुख्यमंत्री ने शुरू किए गए सभी कार्यो को भी उसी तीव्रता से पूर्ण करने का संकल्प लिया। तथा कहा कि हर जिले में 14 किलोमीटर सड़क सिंगल यूज़ प्लास्टिक से बनाने की शुरूआत की गई है।