Bhaskar News Agency
Nov 01, 2019
फर्रुखाबाद (अंकित दुबे) ब्लाक शमशाबाद के अंतर्गत पसिया पुर ने ग्रामीणों ने मांग की है हर एक गांव में स्थाई गौशाला सुनिश्चित की जाए आवारा जानवरों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने इस काम की गुहार जिलाधिकारी और डीएम से की जबकि इस विषय में ग्रामीणों ने अपने अपने ग्राम प्रधानों से भी वार्ता की है ग्रामीणों की वार्ता सुनकर ग्राम प्रधान ने कुछ नहीं कहा जब भास्कर संवाददाता ने ग्रामीणों से वार्ता की तो ग्रामीणों ने कहा की साहब हम लोगों की कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है हम लोग आवारा जानवरों के आतंक से इतने परेशान होते हैं कि हम आपको बता नहीं सकते ग्रामीणों का कहना है की हर एक गांव में एक एक स्थाई गौशाला बन जाये जिससे ग्रामीणों को समस्यों का सामना न करना पड़े !