Bhaskar News Agency
Nov 11, 2019
हरदोई (लक्ष्मीकान्त पाठक) मनोरंजन जगत मे हरदोई का नाम बहुत तेजी से फ़ैल रहा है। जिससे हरदोई के युबाओ को अपना अभिनव दिखाने का मौका मिल रहा है। ऐसे हि हरदोई के युबा कलाकार अर्पित कुमार पांडेय जिन्होने सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल जैसे टी वी सीरियल में काम किया हुआ है ।इस समय हरदोई में उनकी आनेवाली नई वेब सीरीज “प्यार की एक दास्तां” की शूटिंग चल रही है ।जिसका अर्पित कुमार पांडे निर्देशन कर रहे हैं उसमें से कुछ कलाकार हरदोई के हैं और ज्यादातर कलाकार मुंबई से आए हुए हैं ।उस में मुख्य रूप से भूमिका निभा रहे अर्पित कुमार पांडे (अभिनेता और निर्देशक ),प्रीति साहू (अभिनेत्री), अर्पित गर्ग (अभिनेता), सागर गुप्ता (छायांकन निर्देशक), संकेत मिश्र आदि हैं ।”प्यार की एक दास्तांं” कहानी को 100 से ज्यादा टीवी सीरियल व फिल्मों में काम कर चुके बहुचर्चित कलाकार उमेश बाजपाई के द्वारा लिखा गया है। हरदोई के युवा अर्पित कुमार पांडे दिल्ली से थिएटर करते हुए मुंबई में कदम जमा लिया है। “प्यार की एक दास्तां” वेब सीरीज का निर्माता “दिनकरक्रिएशन यूट्यूब” चैनल के द्वारा हो रहा है। हमारे पूरे हरदोई की तरफ से अर्पित कर पांडे को शुभकामनाएंऔर बहुत सारा प्यार है।