हरदोई मे सपा नेता पर मुकदमा दर्ज होने से भडके सपाइयों ने पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन

Bhaskar News Agency

Nov. 01, 2019

हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक)समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता की अगुवाई में सपा नेता संजय कश्यप पर 7 अगस्त 2019 को दर्ज हुए पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमा हटाने को लेकर हरदोई पुलिस अधीक्षक महोदय से ज्ञापन सौंपा।।
ज्ञापन में नि0 जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता ने बताया कि 5 अगस्त 2019 को एक गरीब अजय कश्यप पुत्र महावीर कश्यप निवासी लाइन पुरबा जोकि अपने जीवन यापन को लेकर एक ठेला लगाता था जिससे अपने परिवार एवं उसकी रोटी चलती थी जिसकी सरेआम हत्या कर दी जाती है जिसको लेकर सपा नेता द्वारा दिनांक 6 अगस्त 2019 को शहर कोतवाल को मृतक के परिवार को न्याय दिलाने को लेकर फोन किया गया जिसमें शहर कोतवाल द्वारा सपा नेता से ही गलत तरीके से बात कर उन पर मुकदमा की धमकी दी जिसके पश्चात दिनांक 7 अगस्त 2019 को संजय कश्यप व उनके साथियों सहित लगभग 50 लोगों के ऊपर मुकदमा संख्या 44 /19 मे धारा 186/147/149/332/353/ व केमिनल लाँ ( अमेडमेट ) एक्ट 1934 31 (ए) (बी) एक्ट के तहत मुकदमा लिख दिया गया। जिसके हम सभी समाजवादी लोग निंदा करते हैं।
सपा छात्रसभा के नि0 राष्ट्रीय सचिव मुकुल सिंह ने कहा कि समाजवादियों पर उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस दोहरी मानसिकता के साथ काम कर रही हैं सपाइयों को परेशान करने के लिए फर्जी मुकदमे लिख रही हैं सपा नेता व उनके साथियों पर लगाये गए मुकदमें को वापस लिया जाए। मृतक अजय कश्यप के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो हम समाजवादी लोग धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।।

इस मौके पर अधिवक्ता सभा के नि0 जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर पाल , लोहिया वाहिनी नि0 प्रदेश सचिव प्रशांत मिश्रा, छात्र सभा नि0 प्रदेश सचिव धर्मेंद्र सिंह, यूथ ब्रिगेड नि0 जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुशवाह, यूथ ब्रिगेड नि0 जिला सचिव सुधीर गुप्ता मिन्ना , श्याम नारायण कश्यप, दीपू यादव ,अंकित सिंह ,अनिल वर्मा, सोनू कश्यप ,राहुल ,सोनू गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।।