हरदोई मे प्रशासनिक उदासीनता के चलते जिला पत्रकार स्थायी समिति के सदस्य पत्रकारों ने बैठक का किया वहिष्कार

Bhaskar News Agency

Dec 07, 2019

हरदोई। पत्रकारों के उत्पीड़न व समस्या के समाधान हेतु जिले मे गठित पत्रकार स्थायी समिति का आज समिति के नामित सदस्य पत्रकारों ने वहिष्कार कर दिया है। सदस्य पत्रकारों ने हरदोई के सहायक निदेशक सूचना को पत्र जारी कर इस आशय की जानकारी दी है।पत्रकारों ने सूचना कार्यालय के पत्रांक सं.965/सूवि/स्थायी समिति/2019-20/दिनांक 04दिसम्बर 2019 को जारी पत्र के संदर्भ मे पत्र लिखकर सहायक सूचना निदेशक को बैठक मे भाग न लेने की जानकारी दी। लिखे गये पत्र मे कहा गया है कि समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी द्वारा स्वंय बैठक मे भाग न लेकर किसी अधीनस्थ को भेज कर महज बैठक की औपचारिकता पूर्ण की जा रही है वही पदेन सदस्य पुलिस अधीक्षक भी स्वंय उपस्थित न रहकर अपने अधीनस्थ को बैठक मे भैज देते है इस कारण पत्रकारों की समस्याओं का समाधान सम्भव नही हो पाता है।इस सम्बंध मे गत 07 सितंबर को लिखित रूप मे अवगत भी कराया गया।बैठक मे अध्यक्ष व पदेन सदस्य का अनुपस्थित रहना शासनादेश के विरुद्ध है।इस लिये पत्रकारों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया।
पत्रकार स्थायी समिति के सदस्य पत्रकारों मे वीरेश शुक्ला, विजय पाण्डेय,कलीमुल्ला फारूकी, दुर्गेश दीक्षित, अनुराग अस्थाना ने संयुक्त रूप से पत्र जारी कर इस आशय की जानकारी दी है।