Bhaskar News Agency
Nov 24, 2019
हरदोई हरपालपुर (प्रियेश अग्निहोत्री) हरदोई जिले के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खसौरा में दो बिसुआ भूमि के विवाद में दंपति ने अपने पुत्र के साथ गर्भवती की पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल गर्भवती को उपचार के लिए कानपुर ले जाए जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
पुलिस ने मृतका के पति की तहरीर पर दंपति समेत तीन लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। खसौरा निवासी देवसुती (33) पत्नी विमलेश शनिवार सुबह गांव में शौच के लिए जा रही थी। इसी दौरान ग्राम समाज की दो बिसुआ भूमि को लेकर चल रहे विवाद में गांव निवासी राममूर्ति ने अपनी पत्नी राजबेटी और पुत्र राहुल के साथ मिलकर देवसुती की पिटाई कर दी।