Bhaskar News Agency
Oct.01, 2019
हरदोई(लक्ष्मी कान्त पाठक)जनपद में चलाये जा रहे अपराधी व अपराध नियंत्रण अभियान के तहत हरदोई पुलिस को एक भारी सफलता प्राप्त हुई 25कुंटल डोडाअफीमके साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रिय दर्शी ने खुलासा करते हुए प्रेस वार्ता में बताया कि दिनांक 30/09/2019 को सर्विलांस टीम व एस टी एफ लखनऊ टीम को मुखबिर खास की सूचना पर नानकगंज तिराहा के पास चेकिंग लगा कर लखनऊ की तरफ से आ रही HR55N0996 नम्बर की डीसीएम से 25 कुंटल डोडा(अफीम) बरामद कर डीसीएम ड्राईवर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर ड्राईवर ने अपना नाम मतीउल्ला पुत्र इमाउल्ला निवासी फ़र्खपुर थाना फरीदपुर जनपद बरेली बताया।
गिरफ्तार किए गये अभियुक्त ने यह भी बताया कि में रुद्रपुर से रांची के लिए प्लाई लोड़ कर ले गया था।उधर कोई भाड़ा न मिलने पर खाली आ रहा था मुझे एक व्यक्ति मिला बोला तुम्हे कुछ माल लोड कर फरीदपुर ले जाना है।वही अनीस व अकरम को तुम्हें माल देना है।
साथ ही पुलिस अधीक्षक ने बताया अनीस व अकरम की तलाश जारी है।वही उक्त प्रकरण में सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत के लिए भेजा गया।