हरदोई ने ईट राईट अभियान में प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त किया:- अपर मुख्य सचिव

Bhaskar News Agency

Nov 27, 2019

हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक)अपर मुख्य सचिव डा0 अनिता भटनागर जैन ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि नवम्बर 2019 में प्रदेश में 10 दिवसीय ईट राईट अभियान चलाया गया और राष्ट्रीय स्तर पर उ0प्र0 ही एक मात्र ऐसा राज्य है जहा स्वतः स्टैण्डर्ड टांकिंग प्वाइट, 3 प्रतिज्ञाएं व दूरगामी प्रभाव हेतु प्रत्येक विद्यालय में साप्ताहिक असेम्बली ईट राईट पर आधारित करने की प्रतिवद्वता भी सम्मिलित की गयी तथा इस 10 दिवसीय अभियान में उ0प्र0 में 2537643 विद्यार्थियों को ईट राईट के तहत जागरूक किया गया।
डा0 जैन ने जिलाधिकारी पुलकित खरे को बधाई देते हुए कहा कि आपके नेत्तव में जनपद हरदोई ने ईट राईट अभियान में प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त किया है, जिसमें कुल 97 विद्यालयों के 50561 छात्र व 39425 छात्रा कुल 89986 विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। उन्होने कहा है कि इस अतुलनीय उपलब्धि के लिए आप एवं आपकी समस्त टीम विशिष्ट प्रशंसा की पात्र है और आशा है कि भविष्य में भी विभाग जनपद स्तर पर आपके मार्गदर्शन में नये आयाम स्थापित करेगा।