Bhaskar News Agency
Oct 26, 2019
हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक)जिलाधिकारी पुलकित खरे ने समस्त जनपदवासियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को दीपावली की ह्ार्दिक बधाई तथा शुभकामंनाए देते हुए कहा है कि इस पावन दीप पर्व पर सभी वर्गो व धर्मो के लोग एक-दूसरे को दीपावली की बधाई देते हुए दीपावली को पूर्ण शान्ति, सौह्ार्द, भाईचारा और जनपद की गंगा- जमुनी तहतीब को कायम रखते हुए धूमधाम से मनायें। उन्होने जनपदवासियों को भाईदूज एवं कार्तिक पूर्णिमा की भी बधाई एवं शुभकामनांए दी है।
जिलाधिकारी ने खासकर युवाओं एवं बच्चों से कहा है कि दीप पर्व पर अपने को सुरक्षित रखते हुए पटाखे कम से कम जलाये ताकि प्रदूषण कम हो तथा हर्बल पटाखें ही जलाये और इस दीपावली पर जनपद को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प लें साथ अन्य लोगों को प्लास्टिक से होने वाली हानि के बारे में बतायें और घर से जब भी कुछ लेने के लिए निकलें तो थैला आवश्य लेकर जायें। दीपावली पर्व पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रिदयर्शी, मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, नगर मजिस्टेªट गजेन्द्र कुमार तथा अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम ने भी समस्त जनपदवासियों को ह्ार्दिक बधाई देते हुए दीपावली पर्व को शान्ति एवं सौह्ार्द पूर्ण ढ़ग से मनाने की अपील की।