हरदोई जिले मे भाजपा जिलाध्यक्ष की कुर्सी पर सौरभ मिश्रा की पुनः ताजपोशी से भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं मे खुशी की लहर

Bhaskar News Agency

Nov 28, 2019

हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक) भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने हरदोई मे जिलाध्यक्ष पद पर हुये चुनाव मे सभी कयासो पर विराम लगाते हुये बर्तमान जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा को पुनः जिलाध्यक्ष घोषित कर दिया है।गत 20 नबम्बर को चुनाव प्रक्रिया के दौरान इस पद के लिये 26 लोगो ने अपना नामांकन दाखिल किया था ।गत बर्ष भाजपा ने ठीक लोकसभा चुनाव से पहले हरदोई के जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण शास्त्री को हटाकर सौरभ मिश्रा को इस पद पर नियुक्त कर हरदोई भाजपा को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी थी।अपने 1बर्ष के कार्यकाल मे श्री मिश्र ने हरदोई मे भाजपा को मजबूत ही नही किया बल्कि लोकसभा चुनाव मे हरदोई की दोनो सीटें जितवाकर साबित कर दिया कि हरदोई के लिये वह ही उपयुक्त जिलाध्यक्ष है। सौरभ मिश्रा की कार्यशैली ने भाजपा के हर छोटे बडे कार्यकर्ता को प्रभावित किया । श्री मिश्र ने अपने हर छोटे सेे छोटे कार्यकरता को गले से लगाकर रखा। सांंगठनिक चुनाव मे उन्हे घेरने के लिये एक सेे एक  बडे भााजपाई नेता ने नामांकन किया लेकिन शीर्ष नेतृत्व ने सभी को फेल कर फिर एक बार फिर इस कार्यकुशल युवा नेता को मौका देते हुये जिलाध्यक्ष की कुर्सी पर ताजपोशी की है। जनपदकी तहसील शाहाबाद क्षेत्र के गांव गुजीदेई निवासी सौरभ मिश्रा एक सामान्य परिवार सेे आतेे है अपनी ईमानदार छवि के चलते और मिलनसार व्यक्ततित्व के चलते केवल भाजपा ही नही बल्कि आमजनमानस के भी नेता बनकर उभरेे है ।2007 से आर एस एस से जुडकर श्री मिश्र ने भाजपा मेे राजनीति शुरु की 2009 मे पार्टी के जिला मत्री भी रहेे। सब कुछ भाजपा  के लिए निछावर कर पार्टी को अपने प्राण मानने वाले सौरभ मिश्र की ताजपोशी कर भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने निश्चचित ही हरदोई मे भाजपा को मजबूत करने का काम किया है।