हरदोई जिले मे ट्रक व ट्रैक्टर की आमने सामने भिडंत मे 3 मरे 3घायल

Bhaskar News Agency

Nov 23, 2019

हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक)विल्हौर कटरा राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक और ट्रैक्टर की आमने सामने भिड़न्त में 03 की मौत हो गई वही 03 लोग गंभीररुप से घायल हो गए। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलो को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया ।प्राप्त बिवरण के अनुसार सायं करीब 4 बजे, बिलग्राम कोतवाली के कटरा बिल्हौर हाइवे के हीरा रोशनपुर गांव के पास यह घटना हुई।पुलिस के अनुसार बिल्हौर-कटरा मार्ग पर ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली की सीधी भिड़ंत हो गई । घटना के बाद दोनों वाहन पलट गए। ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार सुनील (35) पुत्र रामसेवक, विश्वनाथ सिंह (20) पुत्र रमेश यादव और विमल कुमार (35) पुत्र मुन्नालाल निवासीगण गदुआपुर की मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार सुनील का पुत्र पुष्पेंद्र (12), भाई सुशील (45) और गांव निवासी नरेंद्र (32) पुत्र मेवाराम गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।ट्रॉली में सवार लोग अपने गांव गदुआपुर से गेहूं पिसाने के लिए बिलग्राम जा रहे थे। तभी रास्ते में हादसा हो गया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।