Bhaskar News Agency
Nov 01, 2019
हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक ) पिछले 24घन्टे मे पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा चलाये गये धडपकड अभियान मे भारी सफलता हाथ लगी है।अब तक पुलिस छापामारी मे 123जुआरी जुआ खेलते धरे गये।जिन पर गैम्बलिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस ने जुआरियों के पास व फड से 2लाख रूपये की बरामदगी भी की है। जुआरियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान की जानकारी देते हुये पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले 24 घन्टो मे 123 लोगोकी गिरफ्तारी हुयी है इस सन्दर्भ मे विभिन्न थाना मे 29 मुकदमे दर्ज हुये है।साथ ही जुआरियों से लगभग 2लाख रूपयो की बरामदगी भी हुयी है। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि जुआ सट्टा के बिरूद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा ।जिले समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है।कि इस तरह के समाज विरोधी कार्य को न होने दिया जाय।इसके बाद यदि कहीं से शिकायत आती है तो सम्बंधित थानाध्यक्ष के विरुद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी।