हफ्ते भर से नहीं बन रहा है मध्यान्ह भोजन,प्रधान व प्रधानाध्यापक में फंसा मामला

Bhaskar News Agency

Nov 17, 2019

सुल्तानपुर (अश्वनी कुमार सिंह)मोतिगरपुर, क्षेत्र के नानेमऊ जूनियर हाईस्कूल में बच्चों को दिया जाने वाला मध्यान्ह भोजन पिछले करीब एक हफ्ते से नहीं बन रहा है। प्रधान प्रतिनिधि व इंचार्ज प्रधानाध्यापक दोनों ने खंड शिक्षा अधिकारी से की शिकायत।

इस विद्यालय में कुल 119 छात्र छात्राएं पंजीकृत हैं जिसमें करीब 70 से 75 छात्र रोजाना उपस्थित रहते हैं। परन्तु करीब हफ्ते भर से मध्यान्ह भोजन विवादों के चलते ना बनने की शिकायत की शिकायत हुई है। बच्चे भूखे ही पढ़ाई करने को मजबूर हैं। इंचार्ज प्रधानाध्यापक बच्चू लाल वर्मा ने खंड शिक्षा अधिकारी से प्रधान की तरफ से भेजे जाने वाले खराब सामानों की शिकायत की है। वहीं प्रधान प्रतिनिधि रमेशचंद्र शर्मा ने भी खंड शिक्षा अधिकारी से सामान भेजने के बाद भी भी बाद भी भी मध्यान्ह भोजन ना बनने की शिकायत की है। खंड शिक्षा अधिकारी सुशील त्रिपाठी ने बताया कि शिकायत मिली है मामले की जांच कर रिपोर्ट आगे भेजी गई है।