भास्कर न्यूज़ एजेंसी
19 सितंबर 2022
****हनुमान मंदिर के साथ खिलवाड़ कर हजारों श्रद्धालुओं की आस्था पर ठेस पहुचाई जा रही : जयेश प्रसाद****
==हम हिंदुओं की आस्था के साथ हुई खिलवाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
==प्रशासन न चेता तो होगा जन आंदोलन
#शाहजहांपुर /नेशनल हाइवे 24 स्थित तिलहर क्षेत्र के कछियानी खेड़ा हनुमान मंदिर को यथास्थान से हटाए जाने को लेकर पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद ने नाराजगी जताते हुए मीडिया से बार्ता करते हुए बताया प्रशासन अपनी मनमर्जी से हनुमान मंदिर को हटाया जा रहा है।
उन्होंने कहा लोगो को भय दिखाकर मुचलके भरे जा रहे है।
जबकि उस स्थान से शाहजहांपुर जनपद के हजारो लोगो की आस्था जुडी हुई है। हम लोग स्वयं सप्ताह में एक या दो मंगलवार या शनिवार को हनुमान जी के दर्शन करने जाते है।
वहां जनपद के सैकड़ों व्यापारी प्रत्येक दिन भंडारे आदि का आयोजन करते है। उन्होंने कहा योगी आदित्यनाथ जैसे मुख्यमंत्री के होते शासन बल प्रयोग यह कर रहा है। मुझे लगता है सरकार और उसके मंत्रियों की नियत ठीक नही है। उन्होंने कहा हम नही चाहते कि सड़क निर्माण में हनुमान मंदिर बाधा बने।
उन्होंने कहा यहां के निवासियों में हनुमानजी के प्रति इतनी आस्था है कि स्वयं मिलकर भव्य मंदिर का निर्माण कर सकते है।
उन्होंने एक काबिना मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ एक मंत्री की बात नही मानी गई तो शासन द्वारा श्रीहनुमान मंदिर को हटाने की जबरदस्ती की गई।
यह हम और हमारे हिंदू भाइयों की आस्था को चुनौती है।
यह पवित्र स्थान जूना अखाड़ा का है और सवसे बड़ी बात योगीजी के शासन में मंदिर ही नही सुरक्षित तो आम जनमानस का क्या होगा।
उन्होंने प्रशासन शासन से मांग करते हुए कहा कि मंदिर के लिए जमीन जूना अखाड़ा के नाम की जाए और कमेटी बनाकर भव्य मंदिर बनाया जाए।