हनुमानगंज रेलवे क्रासिंग पर 8 तारीख को दिन भर मेगा व्लाक।

Bhaskar News Agency

Dec 07, 2019

अनुरक्षण कार्य के चलते दिन भर आवागमन रहेगा बंद।

पखरौली व दुर्गापुर के रास्ते होगा वैकल्पिक आवागमन ।

सुलतानपुर (शिव पांडेय) देहात कोतवाली के हनुमानगंज स्थित हाईवे की रेलवे क्रासिंग पर रविवार को 8 दिसंबर को दिन भर मेगा ब्लाक के चलते आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। वैकल्पिक मार्गों से प्रशासन वाहनो को गंतव्य तक जाने की व्यवस्था करेंगे।

लखनऊ वाराणसी रेलवे रूट के पखरौली रेलवे स्टेशन पर स्थित हनुमानगंज रेलवे क्रासिंग गेट संख्या 69बी पर रविवार 8दिसंबर को आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। रविवार को सुबह आठ बजे से शाम छः बजे तक रेलवे ट्रैक पर वार्षिक अनुरक्षण कार्य किया जाऐगा। उत्तर रेलवे के सहायक मंडल अभियंता द्वितीय की रोहित कुमार की देख रेख मे दिन भर रेलवे क्रासिंग को सैकड़ो कामगार व इंजीनियरों की देखरेख मे दुरुस्त किया जाऐगा। उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने जिलाधिकारी सुलतानपुर को पत्र लिखकर रविवार को सुबह 8 बजे से शाम 16 बजे तक आठ घंटे का मेगा ब्लाक लेकर हाईवे पर आवागमन पूरी तरह बंद करने का आदेश लिया है। प्रशासन द्वारा आवागमन बंद होने की दशा मे दोमुहा पखरौली लोलेपुर तथा लंभुआ दुर्गापुर रोड से वैकल्पिक आवागमन की व्यवस्था की जाऐगी।