Bhaskar News Agency
Nov 18, 2019
सुल्तानपुर(शिव पांडेय) कूरेभार पंचायत के खेड़ीडोडापुर गावं में कोटे के चयन को लेकर सोमवार की दोपहर में गावं पंचायत भवन पर खुली बैठक में अभिषेक तिवारी को कोटेदार चुना गया। बताते चले कि कूरेभार ब्लाक के खेड़ी डोडापुर ग्राम सभा में हरिश्चंद्र का कोटा वितरण प्रणाली में अनियमितता के चलते विगत 6 महीने पहले निलम्बित हो गया था ,उक्त गांव को बीठलपुर गांव से सम्बद्ध किया गया था।उनके स्थान पर कोटेदार के चयन के लिए खुली बैठक गांव स्थित पंचायत भवन पर सोमवार को आयोजित की गई। बैठक में भाग लेने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह व कूरेभार ब्लाक से नोडल अधिकारी (एडीओ पंचायत कूरेभार) चन्द्र भूषण दूबे व डीएसओ अभय सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी रवी सिंह व गोसाईगंज थाने से शांति व्यवस्था को नियंत्रण के लिए पुलिस कर्मी मौजूद रहे। इस दौरान अभिषेक तिवारी व दिनेश सिंह ने कोटे के लिए आवेदन किया। जिसमे अभिषेक त्रिपाठी के पक्ष में कोटे का चुनाव किया गया। इस मौके पर डीएसओ अभय सिंह एडीओ पंचायत चन्द्र भूषण दूबे, ग्राम प्रधान राजेश यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी रवी सिंह, सहित सैकड़ों ग्रामीण कार्ड धारक मौजूद रहे।
कूरेभार पंचायत के खेड़ीडोडापुर गावं में कोटे के चयन को लेकर सोमवार की दोपहर में गावं पंचायत भवन पर खुली बैठक में अभिषेक तिवारी को कोटेदार चुना गया। बताते चले कि कूरेभार ब्लाक के खेड़ी डोडापुर ग्राम सभा में हरिश्चंद्र का कोटा वितरण प्रणाली में अनियमितता के चलते विगत 6 महीने पहले निलम्बित हो गया था ,उक्त गांव को बीठलपुर गांव से सम्बद्ध किया गया था।उनके स्थान पर कोटेदार के चयन के लिए खुली बैठक गांव स्थित पंचायत भवन पर सोमवार को आयोजित की गई। बैठक में भाग लेने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह व कूरेभार ब्लाक से नोडल अधिकारी (एडीओ पंचायत कूरेभार) चन्द्र भूषण दूबे व डीएसओ अभय सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी रवी सिंह व गोसाईगंज थाने से शांति व्यवस्था को नियंत्रण के लिए पुलिस कर्मी मौजूद रहे। इस दौरान अभिषेक तिवारी व दिनेश सिंह ने कोटे के लिए आवेदन किया। जिसमे अभिषेक त्रिपाठी के पक्ष में कोटे का चुनाव किया गया। इस मौके पर डीएसओ अभय सिंह एडीओ पंचायत चन्द्र भूषण दूबे, ग्राम प्रधान राजेश यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी रवी सिंह, सहित सैकड़ों ग्रामीण कार्ड धारक मौजूद रहे।