सड़क का निर्माण न होने के कारण गांव के लोगों कहाँ तहसील दिवस में जल्द देंगें ज्ञापन

Bhaskar News Agency

Oct. 23, 2019

कन्नौज (सुमित कुमार)उमर्दा विकासखंड के कलुआपुर गांव की सड़कों का हाल बदहाल बना हुआ है। जिसके चलते ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क को बनवाने के लिए कई बार ग्राम प्रधान से शिकायत की जा चुकी है। इसके बावजूद आज तक ग्राम प्रधान द्वारा सड़क का निर्माण करवाया गया। इससे विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राएं कीचड़ में गिरकर गंदे हो जाते हैं। निकलने वाले राहगीर भी गिरकर चोटिल हो जाते हैं। ग्राम प्रधान भी इन्ही रास्तों से होकर गुजरते हैं। इसके बावजूद आज तक उन्होंने इस सड़कों को बनवाना उचित नही समझा। इसके चलते अब ग्रामीण किसी भी दिन तहसील में धरना दे सकते है।