स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सीएमओ पर बिफरे डीएम

Bhaskar News Agency

Nov 28, 2019

फर्रुखाबाद (मनोज कुमार) सिरोली ग्राम पंचायत के नगला गेरुआ गांव में बुधवार की शाम डीएम ने चौपाल लगाकर समस्याएं सुनीं स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति ठीक न पाए जाने पर उन्होंने जहां आशा की सेवा समाप्त करने के लिए कहा तो वहीं एएनएम को चेतावनी दी बिगड़ी व्यवस्थाओं पर डीएम ने सीएमओ की क्लास लगा दी और व्यवस्थाओं में सुधार के लिए कहा।
डीएम गांव में जब चौपाल लगाए हुए थे तो उन्हें बताया गया कि चार माह में 19 बच्चों ने यहां जन्म दिया है इसमें केवल 1 बच्चा ही अस्पताल गया है इस पर डीएम का पारा चढ़ गया उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं ठीक नहीं हैं ऐसे में आशा को नौकरी से बाहर किया जाए एएनएम को हिदायत दी कि वह व्यवस्थाओं में सुधार करे बिजली बिल अधिक आने पर डीएम ने एक्सईएन से पूछा कहा कि व्यवस्थाएं ठीक करो यह सब नहीं चलेगा
उन्होंने लाइनमैन से पूछा कि बिल के बारे में लोगों को बताया जाता है कि नहीं इस बीच एसडीओ ने बताया कि एक व्यक्ति का बिल अधिक था उसमें ब्याज कम किया गया है एक्सईएन ग्रामीण की बातचीत की शैली ठीक न देखकर डीएम ने नाराजगी जाहिर की डीएम को बताया गया कि यहां 82 परिवार रहते हैं इनमें 15 के पास कनेक्शन हैं तीन को अभी जल्द में ही कनेक्शन दिए गए हैं बच्चों की पढ़ाई को लेकर जब डीएम ने बात की तो पता चला कि यहां विद्यालय नहीं है इस पर डीएम ने बीएसए को निर्देशित किया कि स्कूल के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजें

फोटो संख्या 1