Bhaskar News Agency
Sep 30, 2019
फर्रुखाबाद- (संजीव कश्यप) भाजपा सरकार और प्रशासन को बेहद पहले कर देना चाहिए था वह काम आज वरिष्ठ बीजेपी नेता और समाजसेवी डॉ रजनी सरीन और उनके संरक्षण में चल रहे संगठन ने पूरा कर दिया लोहिया आए मरीजों के तीमारदारों को गरीबों को अब ₹10 में भरपेट खाना मिलेगा गरीब के पेट भरने के लिए जो संस्था मसीहा के रूप में आगे आई उसका नाम साद ए हेल्पिंग हैंड संस्था लोहिया परिसर में ₹10 में थाली उपलब्ध करा रही है सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री अतुलकर ने फीता काटकर रसोई का विधिवत स्वागत किया साद ए हेल्पिंग हैंड के माध्यम से लोगों को अब ₹10 में घर जैसा खाना मिल सकेगा लोहिया अस्पताल के रैन बसेरे में रजनी सरीन के नेतृत्व और साध समाज की अगुवाई में इस रसोई का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग ने शहर के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में किया ₹10 की थाली में चार रोटी चावल सब्जी या दाल दी जाएगी जिससे जरूरतमंद कम कीमत में ही अपना भोजन दोपहर 12:00 बजे के लगभग 2:00 बजे तक प्राप्त कर सकेगा।