Bhaskar News Agency
Oct. 14, 2019
हरदोई( लक्ष्मीकान्त पाठक) स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित मन्नालाल वैद्य की 53 वी पुण्यतिथि सोमवार को स्थानीय अरुणा पार्क में उनकी मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन करते हुएभावपूर्ण मनाई गईl
पंडित मन्नालाल वैद्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक संस्थान के अध्यक्ष सत्येंद्रनाथ पांडे ‘बंधु’, सदस्य विजय पांडे (पत्रकार ) एवं संजय पांडे द्वारा आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम मैं सभी वर्गों के लोगों ने श्रद्धांजलि दी l वंदे मातरम राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का आरंभ तथा राष्ट्रगान के साथ समापन हुआl
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंo मन्नालाल वैद्य को नमन करते हुए नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर ने कहा कि वीर क्रांतिकारियों एवं सेनानियों के संघर्ष एवं बलिदान के कारण देश को आजादी मिली l इस इतिहास को भावी पीढ़ी को भी अवगत कराते रहना चाहिए l भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने कहा कि सेनानी वैद्य जी का देश के लिए किया गया योगदान अनुकरणीय हैl हम देशवासियों का दायित्व बनता है सेनानियों क्रांतिकारियों के बलिदान को दृष्टिगत रखते हुए देश के विकास में भी भागीदारी सुनिश्चित करेंl सचिन सिंह एडवोकेट ने कहा कि भारत माता की आजादी के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले मन्नालाल वैद्य जी ने देश को आजाद कराने में अपनी भूमिका निभाई, उनके प्रेरणास्रोत रहे पुत्र रजनीकांत पांडे अब नहीं है, लेकिन उन्होंने भी सेनानियों के इतिहास को जीवंत बनाए रखा उनको भी नमन हैl वरिष्ठ समाजसेवी अरुणेश बाजपेई ने कहा कि अपने बाबा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वैद्य जी के अनुकरणीय, प्रेरणा स्रोत विचारों, इतिहास को बढ़ाने का काम विजय पांडे, संजय पांडे कर रहे हैं जो कि सराहना के पात्र हैंl कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने कहा की कानपुर, उन्नाव में शिक्षा पाने के बाद पंडित मन्नालाल हरदोई में वैद्य की चिकित्सा सेवा शुरू कीl और देश की आजादी के लिए कदम आगे बढ़ाएंl आजादी के संघर्ष के दौरान कई बार जेल भी गए l पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जब जेल में दमा के रोग से पीड़ित थे तब उनका भी मन्नालाल वैद्य ने उपचार करके स्वास्थ्य लाभ पहुंचायाl वरिष्ठ कांग्रेसी रामेश्वर दयाल ने कहा कि आज सेनानी वैद्य जी हमारे मध्य नहीं हैं लेकिन उनके सिद्धांत आज भी जीवंत हैं l पूर्व विधायक खालिद गौरी ने कहा कि यह गौरव की बात है की हरदोई मैं तमाम लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन में जंग लड़ी उसमें एक पंo मन्नालाल वैद्य की भी भूमिका सराहनीय रहीl विचार श्रंखला के अंत में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंo मन्नालाल वैद्य स्मारक संस्थान के सदस्य विजय पांडे ने अपने बाबा सेनानी मन्नालाल वैद्य को नमन करते हुए आए हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त कियाl
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मन्नालाल वैद्य को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन करने वालों में संजय पांडे, विश्वजीत पांडे, सत्यजीत पांडे, वैभव पांडे, दिल्ली विकास प्राधिकरण के सेवानिवृत्त निदेशक रामेश्वर दयाल, सूर्यांश कुमार सैनी, नगर अध्यक्ष कांग्रेस शशि भूषण शुक्ला शोले, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष आशीष सिंह, ममता पाल, शशि बाला, नेतम भारती, सुधा तिवारी, अनुपम दीक्षित, अनिल दिक्षित, रविंद्र पांडे, साहित्यकार महेश मिश्रा,सनातन धर्म इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विमलेश सिंह राठौर, प्रभात सिंह महोलिया, गंगा प्रसाद पांडे, डाo प्रदीप चौहान, ओमेंद्र वर्मा, राजेश्वर प्रसाद पांडे, विनय पांडे, मनोज पांडे, अरविंद पांडे, प्रफुल्ल मिश्रा, रितेश मिश्रा, रोहित मिश्रा, अजीत अवस्थी, आशुतोष अवस्थी, संजय अवस्थी, डाल सिंह मेमोरियल स्कूल के प्रबंधक अखिलेश सिंह,अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के अध्यक्ष लखनऊ मंडल ऋषि कुमार सैनी, आनंद गुप्ता, अनिल त्रिवेदी, अरुण तिवारी, गैलेक्सी कंप्यूटर के निदेशक रवि गुप्ता,अरविंद तिवारी, कुलदीप शर्मा, नीरज मिश्रा, ‘बबलू’, आनंद दीक्षित, सरोज सिंह, भाजपा नेता अनिल गुप्ता, उत्कर्ष दीक्षित, लक्ष्मी नारायण गुप्ता आदि मौजूद रहेl
कार्यक्रम का संचालन प्रमोद सिंह चंदेल ने कियाl