स्वछ भारत मिसन को ग्रामीणों ने दिखाया ठेंगा

Bhaskar News Agency

Nov 26, 2019

लखीमपुर खीरी (प्रशांत श्रीवास्तव) जिले में जंहा हर तरह सरकार के मुलाजिम खुले में शौच पर काम कर रहे है और दूसरी और सरकार भी इस पर काम कर रही है और हर पंचायत में शौचालय बनबाने का कार्य कर रही है मगर लोगों की मानशिकता को अगर देखे तो सरकार व प्रशासन की महनत पानी में जाती नजर आ रही है ! आईये हम आपकों बता दे की इस गाँव में भी सरकार के माध्यम से बनवाई गयी लेट्रिन की वास्तविक स्थिति क्या है इसकों समझ ले मितौली के भटपुरवा निवासी देवकी पतनी रामपाल के घर मे बने सरकारी शौचालय मे भरते है भूसा और शौच के लिए बाहर खेत मे जाते हैं।तो वाही दूसरी और मितौली के भटपुरवा निवासी शकुनतला पतनी अंकित कुमार घर मे बने शौचालय का उपयोग नहाने मे करते हैं और शौच के लिए खेत का उपयोग करते हैं!