Bhaskar News Agency
Oct. 19, 2019
फर्रुखाबाद/शमशाबाद (विवेक कुमार राजपूत) फर्रुखाबाद के माननीय सांसद मुकेश राजपूत स्वच्छता अभियान को लेकर चिंता जताई अमृतपुर के विधायक सुशील शाक्य दामोदर राजपूत हरनाम सिंह कई नेता शामिल थे उन्होंने जैसे रैली निकाली काफी देर तक उन्होंने बातचीत की स्वच्छता अभियान के बारे में स्वच्छता अभियान को लेकर काफी एक्साइटेड देख रहे थे माननीय मुकेश राजपूत जी 2 घंटे तक उन्होंने वार्तालाप की गांव वालों से पूछा कि यहां का स्वभाव कैसा है वालों ने बताया यहां नालियों की गंदगी भरी रहती है और सफाई कर्मचारी अपनी मनमानी कर रहे हैं रास्ते में कूड़ा पड़ा रहता है कोई भी इसे समझ नहीं रहा है सड़कें टूटी हैं गांव-गांव में डस्टन लगाए गए हैं लेकिन उसमें पूरा नहीं डालता है मुकेश राजपूत जी ने इन बातों पर अच्छा खासा कर दिया और कहा कि आपकी आपकी समस्याओं का जल्द ही समाधान करेंगे।