स्वक्षता अभियान का उड़ाया जा रहा मजाक सफाई कर्मचारी मस्त स्वक्षता अभियान ध्वस्त

Bhaskar News Agency

Sep7,2019

फर्रुखाबाद/राजेपुर(एस.के.परिमार)– राजेपुर ब्लॉक के अंतर्गत कुम्हरौर गांव में नालियों का पानी बंद होने के कारण पानी सड़क पे बह रहा है। जिसके कारण गांव के लोगो का निकलना मुश्किल गो गया है। पंचायत के लोगों ने बताया की इस मामले की जानकारी उच्यधिकारी को दी गयी लेकिन इस मामले में अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। लोगों ने यह भी बतया की सफाई कर्मचारी विगत 3 माह से सफाई कर्मचारी गाँव में नहीं आ रहे है जिससे गाँव में चरों ओर गंदगी का अमवार लगा हुआ है। जिससे गांव के लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब देखना है की कब तक इस समस्या से गाँव के लोगों जूझना पड़ेगा।