स्मृति ईरानी ने पान की दुकान से खरीदी टॉफी व चिप्स

Bhaskar News Agency

Sep 11, 2019

अमेठी- केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंची। यहां उन्होंने गौरीगंज में अपने आवास के सामने स्थित पान की दुकान पर पहुंचकर टॉफी व चिप्स खरीदा। उन्होंने दुकानदार से बातचीत कर उसका हाल पूछा और पॉलीथिन का प्रयोग न करने की सलाह दी। केंद्रीय मंत्री ने अमेठी के सभी रेलवे स्टेशनों पर निशुल्क वाई-फाई सुविधा का शुभारंभ किया।

                                                                              पर्यटन की संभावनाएं तलाशी

स्मृति ईरानी ने अमेठी स्थित सगरा तालाब का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी और पर्यटन विभाग के कई बड़े अधिकारियों के साथ पर्यटन को लेकर दिशा निर्देश दिए। सगरा तालाब के जीणोद्धार के लिए भी कहा। उसके बाद स्मृति का काफिला अमेठी रेलवे स्टेशन के लिए निकल पड़ा। जहां रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद डीआरएम रेलवे व प्रमुख सचिव के साथ विशेष ट्रेन से गौरीगंज रेलवे स्टेशन तक गईं।