स्थाई गौशाला में गोवंश की संख्या सुनिश्चित की जाए

Bhaskar News Agency

Oct. 20, 2019
फर्रुखाबाद (आदेश कुुमार ) फर्रुखाबाद में विगत दिनों जिला अधिकारी द्वारा एक बैठक की गई थी उसमें चिकित्सा अधिकारी जिला पंचायत सदस्यों के दायित्वों की तरफ इशारा किया गया बैठक के उपरांत स्थाई गौशालाओं में कितनी संख्या में गोवंश रखे जाएं और कितने गोवंश ऊपर कितने आदमी लगाए जाएं जिला अधिकारी महोदय द्वारा यह भी सूचना जारी की जानी चाहिए सभी गोवंश की एक फोटो ली जानी चाहिए जो जिला अधिकारी कार्यालय में यथावत उपस्थित रहनी चाहिए ताकि सभी स्थाई गौशालाओं में कितने गोवंश हैं यदि संख्या कम है आवारा गोवंश को स्थाई गौशाला में स्थान देना चाहिए एवं जिले में कृषकों के यहां कितने गोवंश हैं उनके भी फोटो लेने चाहिए ताकि दूध खाने के बाद कोई भी किसान अपने गोवंश को आवारा ना छोड़े ऐसा जिलाधिकारी द्वारा अधिसूचना जारी करनी चाहिए पशु चिकित्सा अधिकारियों द्वारा यह काम कराया जाए ।