स्टेट बैंक एटीएम के पास एक बच्चा लावारिश हालत मे मिला

Bhaskar News Agency

Dec 01, 2019

सुल्तानपुर (शिव पांडेय) जिले के निरालानगर चौकी से सटे स्टेट बैंक एटीएम के पास एक बच्चा लावारिश हालत मे मिला।, बच्चे को रोता विलखता देख एटीएम गार्ड ने बच्चे को गोद मे उठा कर पूछा बच्चे से हाल चाल। बच्चा अपना घर व पता बताने में असमर्थ, रहा जिसके बाद बच्चे की पहचान नही हो सकी ।गार्ड ने बच्चे को महिला थाना के सुपुर्द कर दिया है।