Bhaskar News Agency
Dec 09, 2019
- अयोध्या मंडल की खेल प्रतियोगिता प्राप्त किया मेडल।
सुलतानपुर(शिव पांडेय) अयोध्या मंडल में हुई बाल क्रीडा प्रतियोगिता में लंभुआ की प्रिया मिश्रा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करके मेडल प्राप्त किया और स्टेट खेल प्रतियोगिता में चयनित होकर क्षेत्र व अपने जनपद का नाम रोशन किया।
लंभुआ तहसील क्षेत्र में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय धोपाप की कक्षा आठ की छात्रा प्रिया मिश्रा हाल ही में हुई अंबेडकरनगर में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में शामिल हुई थी। प्रशिक्षक ओम प्रकाश के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त करके उसने वालीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तथा गोलाक्षेपण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान व चक्रक्षेपण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था और मेडल प्राप्त किया। अंबेडकरनगर जनपद में हुई बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर वह स्टेट खेल प्रतियोगिता में चयनित हुई और खेल में शामिल होगी। पुरस्कृत छात्रा ने बताया कि हमारे अच्छा प्रदर्शन करने का सारा श्रेय हमारे प्रशिक्षक एवं माता-पिता को जाता है। प्रशिक्षक ने बताया कि प्रतिभागी छात्रा गोला क्षेपण तथा चक्रक्षेपण प्रतियोगिता में स्टेट में चयनित हुई है।