Bhaskar News Agency
Sep, 17 , 2019
फर्रुखाबाद/राजेपुर (सालिगराम) राजेपुर ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नगला हूसा के प्राथमिक विधायल (अग्रेजी) के छात्र बने सफाई कर्मी अध्यापक मौन राजेपुर ब्लाक राजेपुर में नगला हूसा के प्राथमिक विद्यालय इंग्लिश मीडियम में छात्र बने सफाई कर्मी अध्यापक मौन छात्र कर रहे हैं खुद सफाई अध्यापको को किसी की कोई परवाह नहीं है अध्यापक मौन है लेकिन छात्र खुद कर रहे हैं सफाई इस बाबत को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है की यंहा की शिक्षा का स्तर क्या होगा अब देखना यह है की इस मामले में प्रशासनिक अधिकारी क्या निर्णय नेते है!