स्कूल में फैला चिकनपॉक्स, शिक्षिका की मौत, 100 से ज्यादा बच्चे चपेट में

Bhaskar News Agency

Nov 03, 2019

फरीदकाेट (गुरमीत)- जिले के गांव बरगाड़ी स्थित एक स्कूल में पिछले डेढ़ महीने से फैली चिकनपाॅक्स बीमारी से शिक्षक और 100 के करीब बच्चे प्रभावित हैं। बीमारी से एक शिक्षिका की मौत होने के बाद मैनेजमेंट ने स्कूल को 5 दिनों के लिए बंद कर लिया है। स्कूल प्रिंसिपल ने मामले की पुष्टी करते कहा कि मरने वाली शिक्षिका चिकनपाॅक्स से प्रभावित जरूर हुई थी लेकिन उसकी मौत का मुख्य कारण उसका लीवर की किसी गंभीर समस्या से पीडि़त होना था। उधर, सूचना मिलने के बाद स्कूल का निरीक्षण करने गए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बीमारी के फैलने का कारण बच्चों के अभिभावकों की लापरवाही आैर स्कूल का एयर कंडीशन होने के कारण चारों तरफ से बंद होना बताया है। स्कूल प्रिंसिपल के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों पर छात्रों व स्टाफ को छूट्‌टी कर स्कूल काे हवादार बनाने व संक्रमण मुक्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

                                       शिक्षिका की मौत के बाद मामला आया सामने,  अब तक 300 बच्चे हुए शिकार

एसी और अन्य आधुनिक सुविधाओं से लैस होने का दावा करने वाले गांव बरगाड़ी के कोटकपूरा रोड पर स्थित दशमेश ग्लोबल स्कूल के बच्चों का बीमारी से ग्रस्त होने का सिलसिला पिछले डेढ़ माह से जारी था।  लेकिन स्कूल प्रबंधन को मामले की गंभीरता का अहसास तब हुअा जब बरगाड़ी रहती स्कूल की शिक्षिका गगनदीप कौर की दीवाली के दिन मौत हो गई। घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को सूचित किया और उनके आदेश पर शुक्रवार से मंगलवार तक छूट्‌टी देकर स्कूल को बंद कर दिया गया। गांव वासियों के अनुसार स्कूल के करीब 300 से अधिक छात्र अब तक इस संक्रमण का शिकार हो चुके हैं।