Bhaskar News Agency
Nov 05, 2019
सुलतानपुर(शिव पांडेय) कुडवार क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कुड़वार द्वितीय में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने प्रधानाध्यापक के कार्यालय का दरवाजा तोड़ डाला और कार्यालय में रखी किचेन की चाभी निकाल कर किचेन का ताला खोलकर किचेन में रखा चावल, गेंहू,मसाला,तेल आदि करीब तीन हजार रुपए का सामान उठा ले गये। वृहस्पतिवार की सुबह विद्यालय आने पर प्रधानाध्यापक देशराज ने दरवाजा टूटा देखकर यूपी 112 को सूचना देते हुए तहरीर थाने पर दी । पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि चोरी की घटना का जल्द खुलासा कर चोरों को पकड़ा जाएगा।