Bhaskar News Agency
Nov 28, 2019
सुल्तानपुर (शिव पांडेय ) तहसील के लम्भुआ थाना क्षेत्र के रामगढ़ निवासी रामहित यादव फौजी को मंगलवार की सुबह बिजेथुआ महाबीरन धाम से हनुमान जी का दर्शन कर के घर वापस जाते समय सुबह करीब 6:30 बजे चांदा कोतवाली क्षेत्र स्थित शाहपुर के पास सामने से आ रही सरस्वती शिशु विद्या मंदिर झारखंड कादीपुर की स्कूली बस ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल फौजी को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होते देख डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया ।फौजी का लखनऊ कमांड हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।